ऊना। जिलाभर में गर्मी का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिला ऊना के अधिकतम तापमान में फिर से उछाल आने से पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिससे लोगों की मुसीबतों में और भी इजाफा हो गया है। चिलचिलाती धूप एवं भयंकर गर्मी ने जिला भर के लोग की हालत पस्त कर दी है। वहीं, दोपहर के समय तेज धूप और लू के थपेड़ों के कारण जनजीवन व्यापक रूप से प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जिला ऊना का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉॅर्ड किया गया है।
साथ ही न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। हालांकि सुबह के समय एकाएक घने बादल से कुछ समय के लिए ऐसा एहसास हुआ कि शहर ऊना में झमाझम बारिश होगी। लेकिन कुछ पल बादलों के गरजने व हल्की बूंदाबांदी होने के बाद फिर से मौसम साफ हो गया। जिससे लोगों को बारिश न होने से थोड़ा दुख भी हुआ, लेकिन किसान वर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिली। क्योंकि अगर बारिश होती तो किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित हो सकती थी। दूसरी ओर रोजाना लगने वाले बिजली कटों ने जिला वासियों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। कुछ पल के लिए ही सही, लेकिन दिन जिला में बिजली का कट लग रहा है।