Home Uncategorized PM बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे मोदी ने लगाया ‘जय...

PM बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे मोदी ने लगाया ‘जय श्रीराम’ का जयकारा…

40
0
SHARE

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा कि जनता का मेरे प्रति प्यार देखकर सपा-बसपा का बीपी बढ़ जाता है.

मजदूर दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा है, ‘’हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की. श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया. हमारी सरकार हाल हीं में ‘पीएम श्रम योगी मानधन’ योजना लायी है. इससे श्रमिक साथियों को 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी.’’

इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’सपा-बसपा और कांग्रेस का आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है. हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे. आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में हैं.’’

मोदी ने आगे कहा, ‘’2014 से पहले अयोध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं. वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था. बीते पांच वर्ष में इस तरह के धमाकों की खबर आनी बंद हो गई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम एक नए हिंदुस्तान के रास्ते पर चल पडें हैं. जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है. खतरा सीमा के भीतर हो या फिर सीमा के पार, ये नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा. गोली का जवाब गोले से देगा.’’ पीएम मोदी ने अपना भाषण ‘जय श्रीराम’ और ‘’भारत माता की जय’ के नारों के साथ खत्म किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here