Home राष्ट्रीय KCR के प्लान को झटका: तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में तेलंगाना...

KCR के प्लान को झटका: तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में तेलंगाना CM की रणनीति को स्टालिन का ‘साथ’ नहीं..

29
0
SHARE

क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर गैरकांग्रेस  और गैर भाजपा संघीय मोर्चा बनाने के मिशन पर काम कर रहे तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को झटका मिला है. डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने उनसे मिलने के लिए कथित तौर पर मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक ऐसे ही राजनीतिक हितों को साधने के मकसद से वह लगातार क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से बैठक कर रहे हैं. केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन  से उन्होंने सोमवार को मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने ‘1996 फॉर्मूले’ के आधार पर कांग्रेस और भाजपा के बिना तीसरा मोर्चा बनाने पर चर्चा की. केसीआर, पिछले कुछ वर्षों से ‘तीसरे मोर्चे’ के चेहरे बने हुए हैं. केसीआर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जैसे कांग्रेस सहयोगियों से भी संपर्क कर रहे हैं, जिनसे उन्होंने सोमवार बातचीत की.

इसके बाद वह डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन से मिलने वाले थे, इसको लेकर तेलंगाना सीएमओ ने बयान भी जारी किया था. लेकिन मंगवार को डीएमके से जुड़े सूत्रों ने कहा कि स्टालिन 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में ‘बिजी’ हैं. इसके जरिए उन्होंने संकेत दिए कि तेलंगाना सीएमओ द्वारा घोषित की गई 13 मई को होने वाली बैठक नहीं होगी. द्रमुक अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया कि राज्य में चार सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रचार में स्टालिन ‘व्यस्त’ रहेंगे. हालांकि, केसीआर की बेटी और सांसद के के. कविता ने बादा में कहा कि अभी तक कोई बैठक तय नहीं हुई है.

सूत्रों ने बताया कि केरल में लेफ्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे पिनराई विजयन के साथ बैठक के दौरान केसीआर ने उन्हें ‘दक्षिण भारत से प्रधानमंत्री’ का प्रस्ताव दिया, हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया. बता दें, ‘1996 फॉर्मूला’ बहुत सफल नहीं रहा था. 1990 के दशक के अंत में, अस्थिर गठबंधनों के प्रमुख के रूप में सत्ता संभालने तीन प्रधानमंत्रियों की सरकारें कुछ ही दिनों में गिर गई थी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विजयन को यह भी याद दिलाया कि केरल के वायनाड में भाजपा के उम्मीदवार ना उतारे जाने के बाद भी राहुल गांधी ने वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया. बता दें, इस सीट से भाजपा की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना ने अपना उम्मीदवार उतारा है.

सूत्रों के मुताबिक, केसीआर का आकलन है कि ‘न तो भाजपा और न ही कांग्रेस अपने वर्तमान सहयोगियों के साथ सरकार बनाने में कामयाब होगी.’ विजयन ने केसीआर से कहा कि सीपीएम का केंद्रीय नेतृत्व 23 मई को इस पर फैसला लेगा. बैठक के बाद एमके स्टालिन और केसीआर की उत्तर और पूर्वी भारत की यात्रा करने का प्लान है. केसीआर ने सबसे पहले इसके लिए लेफ्ट से संपर्क किया है.

हालांकि, उन्होंने खुद को भाजपा और कांग्रेस के समकक्ष बताया है, लेकिन अक्सर उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विभिन्न मुद्दों पर समर्थन करते हुए देखा गया है. कांग्रेस ने केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति को भाजपा की ‘बी टीम’ करार दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा था कि उनकी कोशिशों से भाजपा को फायदा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here