Home Bhopal Special दिग्विजय सिंहः पालिका अध्यक्ष से राजनीतिक शुरुआत, सीएम रहे, अब कांग्रेस के...

दिग्विजय सिंहः पालिका अध्यक्ष से राजनीतिक शुरुआत, सीएम रहे, अब कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी….

5
0
SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का जन्म 28 फरवरी 1947 को इंदौर में हुआ था. अंग्रेजों के समय इंदौर होल्कर रियासत का हिस्सा था. दिग्विजय सिंह के पिता बलभद्र सिंह राघोगढ़ के राजा थे. इसे अब गुना कहा जाता है. दिग्विजय सिंह की शिक्षा इंदौर के डेली कॉलेज से हुई. उन्होंने श्रीगोविंदराम सेकसारिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. उन्होंने 1969 में आशा सिंह से शादी की. आशा का 2013 में निधन हो गया. आशा से उन्हें चार बेटी और एक बेटे हैं. अगस्त 2015 में दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा टीवी एंकर अमृता राय से शादी कर ली.

दिग्विजय सिंह के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1969 से बतौर राघोगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में हुई. हालांकि 1970 में विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें जनसंघ में आने को कहा. लेकिन दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 1977 में दिग्विजय सिंह राघोगढ़ से कांग्रेस की ओर से विधायक बने. 1980-84 में यहीं से चुनाव जीतकर दिग्विजय सिंह, अर्जुन सिंह सरकार में मंत्री बने. दिग्विजय सिंह 1985, 1988 और 1992 में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. 1984 में राजगढ़ से पहली बार सांसद बने.

दिग्विजय सिंह 1993 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उसके बाद वे 2003 तक मुख्यमंत्री रहे. 2003 में भाजपा की उमा भारती सीएम बनीं. चुनाव हारने के बाद दिग्विजय सिंह ने तय किया कि वे अगले 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिर वे पार्टी के महासचिव बन गए. आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की जिम्मेदारी दी गई. जनवरी 2014 में वह मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए.

विपक्षी दलों ने दिग्विजय सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. 2011 में दिग्विजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट पेश किए गए. लेकिन सीबीआई ने मार्च 2014 में कहा कोई केस नहीं है. जून 2015 में, दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में व्यापम घोटाले को लेकर सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की. सीबीआई ने नवंबर 2017 में उनके दावे को खारिज कर दिया. दिग्विजय सिंह 1998 में जब सीएम थे, तब मध्यप्रदेश पुलिस की गोलियों से 24 किसानों की मौत हो गई थी. इसे मुलतई किसान नरसंहार भी कहा जाता है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कई छोटे-बड़े ताल हैं. 1984 में गैस के रिसाव से लगभग बीस हजार लोगों की मौत के बाद भोपाल अचानक सुर्खियों में आया था. यहां की लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीटों में से एक है. भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट रही है.

दिसंबर 1984 में गैस त्रासदी के बाद से कांग्रेस इस सीट पर लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. गैस त्रासदी के एक महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के केएन प्रधान विजयी हुए थे. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है. बीजेपी के अलोक संजर यहां के सांसद हैं. पिछले 8 चुनावों में यहां पर सिर्फ बीजेपी को ही जीत मिली है.भोपाल लोकसभा सीट पर पहली बार साल 1957 में चुनाव हुआ. तब कांग्रेस की मैमुना सुल्तान यहां पर जीत हासिल की थीं. इसके अगले चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की.

इस सीट से पूर्व राष्ट्रपति और राज्य के पूर्व सीएम शंकर दयाल शर्मा भी सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1971 और 1980 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 1977 के चुनाव में उनको इस सीट पर निराशा हाथ लगी थी. उन्हें भारतीय लोकदल के आरिफ बेग का हाथों हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी का इस सीट पर खाता 1989 में खुला, जब मुख्य सचिव सुशील चंद्र वर्मा ने यहां से जीत हासिल की. इसके बाद वो यहां से लगातार 3 चुनाव में विजयी रहे. इस सीट पर सबसे ज्यादा उन्हीं को जीत मिली है. उन्होंने 1989, 1991, 1996 और 1998 के चुनाव में जीत हासिल की थी. राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती 1999 के चुनाव में यहां से जीत हासिल कर संसद पहुंची थीं. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुरेश पचौरी को मात दी थी.

2004 और 2009 के चुनाव में यहां से बीजेपी के कैलाश जोशी विजयी रहे थे. मौजूदा सांसद आलोक संजर पहली बार इस सीट से जीत हासिल कर संसद पहुंचे हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा बीजेपी के सुशील चंद्र वर्मा को जीत मिली है. वे लगातार 4 बार इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. कांग्रेस को इस सीट पर 5 बार जीत मिली चुकी है.

भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बेरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, सिहौर, नरेला और गोविंदपुरा यहां की विधानसभा सीटें हैं. 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है.

भोपाल का प्राचीन नाम भूपाल है. एक दूसरा मत यह है कि इस शहर का नाम एक अन्य राजा भूपाल शाही के नाम पर पड़ा. यह शहर भारत के मध्य भाग में स्थित है. 2011 की जनगणना के मुताबिक भोपाल की जनसंख्या 26,79,574 है. यहां की 23.71 फीसदी आबादी ग्रमीण क्षेत्र में रहती है, जबकि 76.29 फीसदी शहरी इलाके में रहती है.भोपाल की 15.38 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है और 2.79 फीसदी अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर  19,56,936 मतदाता थे. इसमें से 9,17,932 महिला मतदाता और 10,39,004 पुरूष मतदाता थे. भोपाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.75 फीसदी मतदान हुआ था.

2014 के लोकसभा चुनाव में आलोक संजर ने कांग्रेस के प्रकाश मंगीलाल शर्मा को पराजित किया था. आलोक संजर को इस सीट में 7,14,178(63.19) फीसदी वोट मिले थे. वहीं प्रकाश मंगीलाल को 3,43,482(30.39 फीसदी) वोट मिले थे. आलोक ससंजर ने प्रकाश मंगीलाल को 3,70,696 वोटों से हराया था. वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

इससे पहले 2009 के चुनाव में बीजपी के कैलाश जोशी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर को हराया था. इस चुनाव में कैलाश जोशी को 3,35,678 वोट मिले थे. वहीं सुरेंद्र सिंह ठाकुर को 2,70,521 वोट मिले थे. कैलाश जोशी करीब 65 हजार वोटों से विजयी रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here