Home मध्य प्रदेश BJP और एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी MP सरकार ने...

BJP और एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी MP सरकार ने कर दिया निलंबित…

7
0
SHARE

मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर को भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करनी महंगी पड़ गई. दरअसल, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अपने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. इस भविष्यवाणी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. विक्रम विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है, “ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के अध्यक्ष मुसलगांवकर ने 28 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी कि ‘भाजपा 300 के पास और राजग 300 के पार’. इसे चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है”.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को निलंबन की मीडिया से पुष्टि की है. हालांकि बताया जा रहा है कि कथित तौर पर मुसलगांवकर ने अपने पोस्ट को अगले दिन ही हटा लिया था, साथ ही सफाई दी थी और माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने जो दावा किया था, वह ज्योतिषीय आंकलन के आधार पर कहा था. आपको बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव का रण जारी है और अभी दो चरणों का चुनाव और बचा है. इस बीच सत्तारूढ़ एनडीए अपनी वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है. तो वहीं, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार को हटाने के लिए जोर लगा रहे हैं. 23 मई को चुनाव नतीजों के साथ ही यह तय होगा कि किसकी कोशिशें रंग लाईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here