Home Bhopal Special वोटिंग के दौरान टी-शर्ट पर फूल को लेकर विवाद….

वोटिंग के दौरान टी-शर्ट पर फूल को लेकर विवाद….

16
0
SHARE

भोपाल संसदीय क्षेत्र में मतदान के दिन कुछ विवाद भी सामने आए। महापौर आलोक शर्मा चौक-काजीपुरा स्थित दिगंबर जैन हायर सेकंडरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र में वोट देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके गमछे में उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न भी लगा था। कांग्रेस ने पहले इसकी शिकायत कलेक्टोरेट के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत की।

गनमैन के साथ मतदान केंद्र में चले गए पीसी भोपाल मध्य के राजाभोज स्कूल स्थित केंद्र पर मंत्री पीसी शर्मा अपने गनमैन के साथ भीतर चले गए। भाजपा ने आयोग को भेजी शिकायत में मंत्री शर्मा पर धमकाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमांशु धाकड़ ने शिकायत की है कि भाजपा पार्षद जगदीश यादव के दबाव में मॉडल स्कूल टीटी नगर पर सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मतदान समय समाप्त होने के तीन मिनट बाद भी मतदान कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here