Home Bhopal Special भोपाल लोकसभा सीट पर 66% वोटिंग साध्वी प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय के...

भोपाल लोकसभा सीट पर 66% वोटिंग साध्वी प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय के बीच मुकाबला…

16
0
SHARE

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस बार भोपाल सीट पर 65.68 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि पिछली बार साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.53 फीसदी मतदान हुआ था. पिछली बार की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई और कुल मतदान 64.39 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. अब 23 मई को मतगणना होगी और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस सीट से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के बीच माना जा रहा है.

कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा बहुजन समाज पार्टी के टिकट से माधौ सिंह अहिरवार, स्वणिम भारत इंकलाब के टिकट से अब्दुल ताहिर अंसारी, स्मार्ट इंडियंस पार्टी से मो. इकबाल खान, हिंदुस्तान निर्माण दल से कमलेश दांगी ठाकुर, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से गौतम नागदावने, राइट टू रिकॉल पार्टी के टिकट से पीयूष जैन और जय लोक पार्टी के टिकट से प्रभा भारती चुनाव मैदान में हैं.

दिसंबर 1984 में गैस त्रासदी के बाद से कांग्रेस इस सीट पर लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. गैस त्रासदी के एक महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के केएन प्रधान विजयी हुए थे. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है. बीजेपी के अलोक संजर यहां के सांसद हैं. पिछले 8 चुनावों में यहां पर सिर्फ बीजेपी को ही जीत मिली है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आलोक संजर ने कांग्रेस के प्रकाश मंगीलाल शर्मा को पराजित किया था. आलोक संजर को इस सीट में 7 लाख 14 हजार 178 (63.19) फीसदी वोट मिले थे. वहीं प्रकाश मंगीलाल को 3 लाख 43 हजार 482 (30.39 फीसदी) वोटों से संतोष करना पड़ा था. आलोक ससंजर ने प्रकाश मंगीलाल को 3 लाख 70 हजार 696 वोटों से हराया था. वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी.

 

इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजपी के कैलाश जोशी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह ठाकुर को हराया था. इस चुनाव में कैलाश जोशी को 3 लाख 35 हजार 678 वोट मिले थे. वहीं सुरेंद्र सिंह ठाकुर को 2 लाख 70 हजार 521 वोट मिले थे. कैलाश जोशी करीब 65 हजार वोटों से विजयी रहे थे.

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भोपाल की जनसंख्या 26 लाख 79 हजार 574 है. यहां की 23.71 फीसदी आबादी ग्रमीण क्षेत्र में रहती है, जबकि 76.29 फीसदी शहरी इलाके में रहती है. भोपाल की 15.38 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है और 2.79 फीसदी अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर  19 लाख 56 हजार 936 मतदाता थे. इसमें से 9 लाख 17 हजार 932 महिला मतदाता और 10 लाख 39 हजार 004 पुरूष मतदाता थे.भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इनमें बेरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, सिहौर, नरेला और गोविंदपुरा विधानसभा सीटें शामिल हैं. 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here