भारतीय बाजार में Bajaj Avenger Street 160 2019 लॉन्च हो गई है. Bajaj Auto ने स्पोर्टी Avenger Street 160 में सिंगल चैनल ABS, रोडस्टर डिजाइन हेडलैंप के साथ LED, DRLs के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल, ब्लैक एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Avenger Street 160 में ‘roadster’ और ‘cruiser’ डिजाइन भाषा और स्ट्रीट कंट्रोल दिए गए हैं. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला 2019 Suzuki Intruder से है. ये दोनों ही क्रूजर सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक्स में आती हैं. आज हम इन दोनो बाइको की तुलना करके आपको बेस्ट सिलेक्ट करने मे मदद करेंगे.
कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Avenger Street 160 ABS में 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTSi इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Bajaj Avenger Street 160 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है. वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये नई Bajaj Avenger Street 160 ABS की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने पावर के लिए 2019 Suzuki Intruder में 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन उपलब्ध कराया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Intruder के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. कंपनी ने इस शानदार 2019 Suzuki Intruder की कीमत 1.08 लाख रु तय की है.