कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया है कि जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और मर्गदर्शक मंडल के सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी रो रहे थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब मैनें बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का फैसला किया उस दौरान मैं उनसे मिला था. उन्होंने मुझे शुभकानाएं दी. वह भावुक थे. उनके आंखों में आंसू थे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”मेरे फैसले के बारे में जब एलके आडवाणी को जानकारी मिली तब उनकी आंखों में आंसू थे. लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने से रोका नहीं.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से टिकट न मिलने से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी ने रवि शंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.सातवें चरण यानि 19 मई (आखिर चरण) को यहां वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.