Home स्पोर्ट्स हॉकी इंडिया ने स्पेन में होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट के...

हॉकी इंडिया ने स्पेन में होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट के लिए घोषित की टीम…

42
0
SHARE

 हॉकी इंडिया ने स्पेन में होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को अपनी अंडर-21 पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 10 जून से शुरू होगा, जिसमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, आस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान देश हिस्सा लेंगे। जूनियर टीम का कप्तान मनदीप मोर को बनाया गया है।

 

जानकारी के अनुसार सुमन बेक को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार चौहान और पवन के रूप में दो गोलकीपर चुने गए हैं। टीम चयन पर हाई परफॉमेंस डायरेक्टर ने कहा, “टीम में चुने कई खिलाड़ियों को अच्छा-खासा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आठ राष्ट्रों का यह अंडर-21 टूर्नामेंट उनके अनुभव में और इजाफा करेगा। जो टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं उन्हें देखकर पूरी उम्मीद की जा सकती है कि यह टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा।

 

डिफेंडर : मनदीप मोर (कप्तान), प्रतीप लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह (जूनियर), सुमने बेक (उप-कप्तान), परमनप्रीत सिंह।

गोलकीपर : प्रशांत

कुमार चौहान, पवन

मिडफील्डर : यशदीप सिंह, विष्णु कांत सिह, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथाम, मनिंदर सिंह, विशाल अंटिल। फॉरवर्ड : अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here