Home मध्य प्रदेश MP: 10वीं में 61.32% और 12वीं में 72.37% छात्र पास…

MP: 10वीं में 61.32% और 12वीं में 72.37% छात्र पास…

15
0
SHARE

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। 10वीं में 61.32% और 12वीं में 72.37% परीक्षार्थी पास हुए। 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों ( 99.8%) के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं। इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं। दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे क्रमश: mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं के नियमित (रेग्युलर) परीक्षार्थियों में 63.69% छात्राएं जबकि 59.11% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में  76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं।खास बात ये है कि 10वीं की टॉपर लिस्ट में तीसरे स्थान पर 9 छात्र हैं। और इनमें से 5 सागर जिले से हैं।

नाम जिला अंक स्थान
गगन दीक्षित सागर 499 पहला
अयुष्मान ताम्रकर सागर 499 पहला
दीपेन्द्र कुमार सागर 497 दूसरा
महिमा नामदेव सागर 496 तीसरा
हर्ष कुमार कोष्टी सागर 496 तीसरा
खुशबू चौबे दमोह 496 तीसरा
प्रियांशु चौहान मंदसौर 496 तीसरा
राजकुमार सोनी आगर मालवा 496 तीसरा
साक्षी पटेल बुरहानपुर 496 तीसरा

12वीं के टॉपर

नाम जिला समूह अंक स्थान
दृष्टि सनोडिया सिवनी कला 479 पहला
कु. आर्या जैन अशोकनगर विज्ञान-गणित 486 पहला
विवेक गुप्ता भोपाल वाणिज्य 486 पहला
कु. प्रिया चौरसिया दमोह कृषि 481 पहला
प्रतिक्षा शर्मा भिण्ड कला एवं गृह विज्ञान 476 पहला
श्रीजन श्रीवास्तव ग्वालियर जीव विज्ञान 481 पहला

स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here