Home Bhopal Special चाैथा चरण: 8 सीटों पर 2.84% युवा वोटर, पिछले 3 चरणों से...

चाैथा चरण: 8 सीटों पर 2.84% युवा वोटर, पिछले 3 चरणों से कम…

2
0
SHARE

प्रदेश में 19 मई को आठ सीटों पर होने वाले चौथे चरण और अंतिम चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 1,49,13,890 मतदाता वोट डालेंगे, जो पिछले तीन चरणों की तुलना में कहीं अधिक है। हालांकि युवा मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है।

इधर, निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतगणना की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बार मतगणना के दौरान आयोग द्वारा वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी। आठ सीटों में से इंदौर में सबसे ज्यादा करीब साढ़े 23.50 लाख मतदाता हैं। चुनाव आयाेग ने सभी सीटाें पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बलों को डिप्लॉय कर दिया है।

इसी के साथ सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि तीसरे चरण में भोपाल सहित आठ सीटों पर हुए चुनाव में एक करोड़ 44 लाख से ज्यादा मतदाता थे। चौथे चरण में इनकी संख्या करीब पांच लाख अधिक है। इन आठ सीटों पर 18-19 साल के मतदाताओं का प्रतिशत 2.84 है। यह पिछले तीन चरणों के चुनाव की तुलना में सबसे कम है।

सीट    वोटर     मतदान केंद्र
देवास 17,60,503 2319
उज्जैन  16,61,229 2066
मंदसौर 17,60,875 2157
रतलाम 18,51,112 2348
धार 17,86,151 2226
इंदौर 23,50,580 2575
खरगोन 18,34,385 2350
खंडवा 19,09,055 2370

23 मई को हाेने वाली मतगणना के दौरान वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी। केवल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आयोग से वेबकास्टिंग न किए जाने के निर्देश मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए संबंधित एजेंसियों का चयन हाे चुका है। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यहां केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। गौरतब है कि इस बार मतगणना के लिए करीब 24 हजार कर्मचारी लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here