हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस को रोहड़ू में बड़ा झटका दिया है. साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा के उप-चुनाव लड़ चुके मंजीत ठाकुर को बीजेपी अपने पाले में ले आई है.
मंजीत ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी थे. मंजीत ठाकुर ने आज सीएम निवास ओक ओवर में कार्यकर्ताओं संग बीजेपी ज्वाइन की. सीएम जयराम ठाकुर ने विधिवत रूप से मंजीत ठाकुर को बीजेपी में शामिल किया.
इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी मौजूद रहे. रोहड़ू को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2009 में वीरभद्र सिंह मंडी से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद उपचुनाव मंजीत ठाकुर से लड़वाया गया था, लेकिन बाद में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र पुनर्सीमांकन के बाद आरक्षित हो गया है.
मंजीत ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के पीछे तर्क दिया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं है. आम कार्यकर्ता को घुटन महसूस हो रही है. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.