बेहद आसान आजकल एक नई कार खरीदना हो गया है. नई कार लेने के बाद अक्सर देखने में आता है कि लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से नई को भारी नुकसान पहुंचता है. और जल्द ही कार सर्विस सेंटर के चक्कर काटने लगती है. दोस्तों यहां हम आपको कुछ ऐसे बेसिक टिप्स बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपनी कार को हमेशा सही रख पायेंगे. नई खरीदने के बाद जब तक उसकी पहली सर्विस नहीं हो जाती तब तक कार को ठीक तरीके से ड्राइव करनी चाइये. जैसे ही गाड़ी की पहली सर्विस आ जाए तो ठीक समय पर सर्विस करवाना न भूलें. याद रखें अगर तय सीमा के बाद सर्विस करवाते हैं तो इससे कार को नुकसान होता है और आपकी जेब भी ढीली हो जाती है. इसलिए कार की सर्विस को कभी मत भूले
लोग नई कार में बेवजह एक्सिलरेट देते हैं, बार—बार यह देखने में आता है कि देते हैं. कई बार इंजन बंद करने से पहले 2 से 3 बार एक्सिलरेट देकर बंद करते हैं. ऐसे करने से इंजन पर काफी बुरा असर पड़ता है. गाड़ी को समूथ चलायें और कम एक्सिलरेट का इस्तेमाल करें. बेवजह एक्सिलरेट के इस्तेमाल से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाती है. ऐसे बहुत से ग्राहक हैं जो नई कार खरीदने के बाद उसको इस्तेमाल करने लग जाते हैं. वो इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते कि कार के साथ एक यूजर मैनुअल बुक भी आती है जिसमें कई ऐसी जरूरी बातेंम लिखी होती हैं जो आपकी मदद करेगी कार को लेकर, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देने हैं. कार खरीदने के बाद मैनुअल को हमारी राय है कि आप ध्यान से पूरा पढ़ें
एक सीमा तक वजन हर कार में रखा जा सकता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा वजन आपकी कार की तबियत बिगाड़ सकता है, क्योकिं ओवर लोडिंग से गाड़ी के टायर्स, सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है. इससे गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होने चांस बढ़ जाते हैं. किसी भी नई से किसी दूसरी कार को टोइंग करने से बचें. यदि आप ऐसा करते हैं तो इसका सीधा असर आपकी कार के इंजन से कई अहम् पार्ट्स पर पड़ता है. आप ऐसा करने के बारे में सोच सकते हैं, यदि 2 या 3 सर्विस आपकी कार की हो गई है.