Home फिल्म जगत भारत’ में 70 साल के बूढ़े बने हैं सलमान कहा बूढ़ा नहीं...

भारत’ में 70 साल के बूढ़े बने हैं सलमान कहा बूढ़ा नहीं जवान बनना था ज्यादा मुश्किल…

9
0
SHARE

सलमान खान‌ अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ में एक युवा लड़के से लेकर एक 70 साल के बूढ़े शख्स के तौर पर दिखायी देंगे. गौरतलब है कि पहली बार किसी फिल्म में बुजुर्ग का रोल कर रहे सलमान के इस लुक की बहुत चर्चा हो रही है. लेकिन सलमान का कहना है कि उ‌नके लिए फिल्म में बुजुर्ग शख्स का रोल निभाने से ज्यादा एक युवा लड़के का रोल रोल करना कहीं ज्यादा मुश्किल था.

‘भारत’ के गाने ‘जिंदा हूं’ के लॉन्च के मौके पर सलमान से जब पूछा गया कि 70 साल के व्यक्ति का रोल निभाने को लेकर उनके मन में किसी तरह की कोई शंका थी, तो इस पर सलमान ने कहा, “नहीं, इसे (बूढे शख्स के किरदार को) मैंने काफी अलग तरह से निभाया है. इस किरदार के दाढ़ी-वाढ़ी है, वो 70 साल के व्यक्ति का रोल कर रहा है मगर उसकी सोच एक 40 साल के शख्स की तरह है… वो (दिल से) काफी यंग सा है.फिल्म में जिंदगी के पांच अलग-अलग पड़ाव के किरदारों में दिखने‌ वाले सलमान ने हंसते हुए कहा, “बुजुर्ग शख्स का रोल निभाना मेरे लिए बेहद आसान था क्योंकि ये मेरी असली उम्र के आसपास का रोल है. फिर थोड़े संजीदा होकर सलमान ने कहा, “युवा शख्स का रोल निभाना मेरे लिए जरा मुश्किल था क्योंकि इसे मैं भूल चुका था और मुझे अपनी जिंदगी के अतीत में जाकर थोड़ा रिसर्च करना पड़ा, अपनी पुरानी फिल्में देखनी पड़ींं तो ऐसे में धुंधला-धुंधला सा याद आ रहा था मुझे अपना बचपना.”

सलमान ने कहा, “इस किरदार को निभाने में मुझे काफी मुश्किल आई क्योंकि मुझे 20 साल पहले वाली अपनी वॉक, स्वैग, एनर्जी दिखानी पड़ी और मुझे इस बात का भी ध्यान रखना पड़ा कि वो सब (पर्दे पर) आउटडेटेड न लगे.”

फिल्म में सलमान की हीरोइन बनीं कटरीना कैफ ने कहा कि फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर सलमान‌ के‌ बूढे़ लुक को‌ लेकर सेट पर काफी सतर्क और इसमें किसी तरह की कमी रह जाने को लेकर काफी चिंतित रहा करते थे.वहीं अली अब्बास जफर ने कहा, “मैं और सलमान शुरू से इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि कहीं न कहीं 70 साल की जो ज़िंदगी उस किरदार ने जी है, वो उसके एक लुक में‌ दिखनी चाहिए क्योंकि इस किरदार का अपना एक रौब और ऑरा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here