दाे दिन की राहत के बाद अगले दाे-तीन दिन बाद प्रदेश के ज्यादातर शहराें में तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं।
मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि मौसम काे प्रभावित करने वाला अभी काेई सिस्टम नहीं है। इस वजह से तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हाेगा। दाे-तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। धीरे-धीरे नमी कम हाेगी। इस वजह से सूखी हवा चलने की संभावनाएं ज्यादा बनेंगी।
विभाग के अनुसार रविवार से तापमान बढ़ने का ट्रेंड भी शुरू हाे गया है। प्रदेश के दाे महानगरों ग्वालियर एवं जबलपुर समेत 19 शहराें में तापमान 40 डिग्री पार रहा। प्रदेश में खरगोन सबसे गर्म रहा। वहां दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। रतलाम में दिन के तापमान में शनिवार के मुकाबले 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, यहां रविवार को तापमान 40.6 डिग्री रहा