Home राष्ट्रीय ExitPoll2019: 17 सीटों के साथ शिवसेना होगी एनडीए में दूसरी बड़ी पार्टी…

ExitPoll2019: 17 सीटों के साथ शिवसेना होगी एनडीए में दूसरी बड़ी पार्टी…

43
0
SHARE

लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और अब देश को 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है. नतीजों से पहले एग्जिट पोल के जरिए कई चैनल ने नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश की. एबीपी न्यूज-नीलसन भी 542 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है.

एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले 227 सीटों पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है. वहीं एनडीए को कुल 277 सीटें मिल रही है. यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में 542 सीटों का ही अनुमान हम बता रहे हैं. एक सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव नहीं हुआ है.

जानें किस राज्य में कितनी सीट जीत रही है बीजेपी या एनडीए गठबंधन-

अरुणाचल प्रदेश-1
असम- 10 (8 BJP + BPF 1 और AGP 1)
बिहार- 34 (BJP 17 + jdu 11+Ljp 6)
झारखंड-6
ओडिशा-9
त्रिपुरा-2
पश्चिम बंगाल-16
दिल्ली-5
हरियाणा-7
हिमाचल प्रदेश-4
जम्मू-कश्मीर-2
पंजाब-6 (बीजेपी 5 +1 अकाली दल)
राजस्थान-19
उत्तर प्रदेश-33
उत्तराखंड-4
अंदमान-1
गोवा-1
कर्नाटका-15
केरल-1
तमिलनाडु-9
छत्तीसगढ़-6
दादर एंड नागर हवेली-1
दमन और दीव-1
गुजरात-24
मध्य प्रदेश-22
महाराष्ट्र-34 (17 BJP +17 शिवसेना)

अन्य-4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here