गर्मी में चेहरे के लिए जितनी ठंडी चीज़ें इस्तेमाल करेंगे उतना ही अच्छा होता है. स्किन को कूल बनाने के लिए आप कुछ न कुछ कोल्ड चीज़ो का इस्तेमाल करती होंगी. ऐसे ही रोज वाटर भी आपके लिए लाभकारी होता है. लड़कियों की चाहत होती है कि उनकी स्किन साफ और दमकती रहे है और अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए मार्किट में मिलने वाले कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. लेकिन इसकी जगह आप रोज फेस पैक भी यूज़ कर सकती हैं जिससे आपको कई लाभ होते हैं.
गुलाब फेस पैक के फायदे:
अगर आप पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहती है तो इसके लिए नियमित रूप से गुलाब की पत्तियों में दूध और शहद मिलाकर लगाएं, ऐसा करने से आपकी स्किन पर मौजूद पिम्पल्स दूर हो जाते हैं.
गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से आपके स्किन की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स साफ हो जाते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं