Home Una Special ऊना में महिलाओं ने किया बढ़-चढ़ कर मतदान…

ऊना में महिलाओं ने किया बढ़-चढ़ कर मतदान…

26
0
SHARE

ऊना। 19 मई को हुए लोकसभा चुनाव-2019 में जिला के ऊना विस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 75.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। ऊना में कुल 83 हजार 074 मतदाताओं में से 62 हजार 959 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 30 हजार 577 पुरुष तथा 32 हजार 382 महिला मतदाता शामिल हैं।

मत प्रतिशतता की दृष्टि से आकलन करें तो ऊना विस क्षेत्र में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा 79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि ऊना निर्वाचन क्षेत्र में 83 हजार 074 मतदाताओं के लिए कुल 97 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। सबसे अधिक 88.98 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन नंबर 72 फतेहवाल में दर्ज हुआ, यहां पर 210 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 110 पुरुष तथा 100 महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे कम 64.08 प्रतिशत मतदान पोलिंग बूथ नंबर 87 सनोली पूर्वी मतदान केंद्र में दर्ज किया गया। यहां पर 644 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 277 पुरुष तथा 367 महिला मतदाता शामिल हैं।

इसके अलावा चिंतपूर्णी विस निर्वाचन क्षेत्र में 74.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। चिंतपूर्णी में 79 हजार 083 मतदाताओं में से 59 हजार 077 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 29 हजार 236 पुरुष तथा 29 हजार 841 महिला मतदाता शामिल हैं। मत प्रतिशतता की दृष्टि से आकलन करें तो चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 77.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश ने बताया कि चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र में 79 हजार 083 मतदाताओं के लिए कुल 102 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। सबसे अधिक 88.25 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन नंबर 48 थड़ा में दर्ज हुआ। यहां 413 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 205 पुरुष तथा 208 महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे कम 62.36 प्रतिशत मतदान पोलिंग बूथ नंबर तीन भटेड़ मतदान केंद्र में दर्ज किया गया। यहां पर 464 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिनमें 227 पुरुष तथा 237 महिला मतदाता शामिल हैं।

बूथों पर बरसे 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
ऊना विस क्षेत्र के तहत बूथ नंबर-60 उदयपुर में 86.15, बूथ नंबर-75 भटोली में 84.49, बूथ नंबर-64 रायपुर पूर्वी भाग में 84.16, बूथ नंबर-16 ऑफिसर कॉलोनी ऊना पश्चिमी भाग में 83.94, बूथ नंबर-73 भटोली पूर्वी में 83.51, बूथ नंबर-29 सुनेहरा में 83.12, बूथ नंबर-12 ऊना उत्तरी में 83.06, बूथ नंबर-13 ऊना दक्षिणी में 82.35, बूथ नंबर-28 आबादा बराना में 81.64, बूथ नंबर-41 बहडाला अपर पश्चिमी में 81.63, बूथ नंबर-20 मलाहत पूर्वी मेें 81.43, बूथ नंबर 61 खानपुर में 81.24, बूथ नंबर-26 कुठार खुर्द में 81.23, बूथ नंबर-50 देहला लोअर पश्चिमी में 81.15, बूथ नंबर पांच अरनियाला अपर में 81.03, बूथ नंबर-15 ऑफिसर कॉलोनी पूर्वी ऊना में 80.94, बूथ नंबर-76 मैहतपुर पूर्वी 80.83, बूथ नंबर-33 टब्बा पूर्वी में 80.51, बूथ नंबर-44 देहलां अपर 80.45, बूथ नंबर-19 बैहली ऊना में 80.38, बूथ नंबर-18 ऊना न्यू बिल्डिंग दक्षिणी पश्चिमी में 80.27, बूथ नंबर-21 मलाहत पश्चिमी में 80.03 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

चिंतपूर्णी में इन बूथों में हुआ 80 प्रतिशत से अधिक मतदान
चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के तहत बूथ नंबर-73 धंदड़ी में 83.94 प्रतिशत, बूथ नंबर-40 कुठेड़ा अपर 83.49 प्रतिशत, बूथ नंबर-52 डुहकी में 83.28 प्रतिशत, बूथ नंबर-32 सलोई में 82.87 प्रतिशत, बूथ नंबर-36 पंचायत घर अंब में 82.35 प्रतिशत, बूथ नंबर 96 बड़ूही में 81.42 प्रतिशत, बूथ नंबर-51 नैहरी पश्चिमी में 81.34 प्रतिशत, बूथ नंबर-45 कठियाड़ी पूर्वी में 81.20 प्रतिशत, बूथ नंबर 100 त्यार में 81.15 प्रतिशत, बूथ नंबर-94 चौकी खास में 81.14 प्रतिशत, बूथ नंबर-44 तलवाल में 80.78 प्रतिशत, बूथ नंबर-35 राजकीय महाविद्यालय अंब में 80.65 प्रतिशत, बूथ नंबर 92 बैरियां में 80.50 प्रतिशत, बूथ नंबर-16 चाहबाग में 80.20 तथा बूथ नंबर-77 दिलवां में 80.19 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here