हिमाचल लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जयराम सरकार में मंत्री पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। भाजपा विधायक अनिल शर्मा के ऊर्जा मंत्री के पद से इस्तीफा देने और किशन कपूर के सांसद बनने से मंत्रियों के दो पद खाली हैं। अब जयराम सरकार में मंत्री बनाए जाने प्रस्तावित हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में लीड दिलाने वाले विधायकों को मंत्री बनाने की बात कही थी।
जयराम सरकार में विरोध के बाद उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया था। मंत्री न बनाए जाने से कहीं न वह भी नाराज चल रहे हैं। जिला सिरमौर और हमीरपुर को एक भी मंत्री नहीं मिला है। ऐसे में विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल और नरेंद्र ठाकुर भी मंत्री पद की दौड़ में हैं।
यह जरूरी नहीं कि जहां सीट खाली हुई है, वहीं से मंत्री बनेगा। मंडी और धर्मशाला से छोड़कर भी किसी और जिले से मंत्री बनाए जा सकते हैं।