दो साल से अल्प बारिश को देखते हुए इस बार भोपाल जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने शुक्रवार को निजी ट्यूबवेल, कुएं, बावड़ी, तालाब और अन्य निजी जलस्रोतों के अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में सभी एसडीएम को अधिकार दिए गए हैं कि उनके इलाके में पानी की किल्लत होने पर जलस्रोतों का अधिग्रहण कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि पीएचई ने जल संकट की रिपोर्ट पेश की थी। इसे देखते हुए मार्च में बोरिंग पर रोक लगा दी गई थी।