Home ऑटोमोबाइल Aprilia Storm 125 भारत में लॉन्च, कीमत 65 हजार रुपये..

Aprilia Storm 125 भारत में लॉन्च, कीमत 65 हजार रुपये..

63
0
SHARE

Aprilia ने Storm 125 को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पहली बार पेश किया था, अब कंपनी ने इस मच अवेटेड स्कूटर को 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत में उतार दिया है.

ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए गए Storm 125 की तुलना में प्रोडक्शन मॉडल में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. नए Aprilia Storm 125 स्कूटर में 10-इंच व्हील्स दिए गए हैं, जो देश में Vespa मॉडल्स में भी देखने को मिलते हैं.

ब्रेकिंग के लिए इसके रियर और फ्रंट में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं और इसमें CBS का भी सपोर्ट मिलेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि पैरेंट कंपनी Piaggio नए Aprilia Storm 125 स्कूटर में या इसके किसी वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक देगी या नहीं. Storm 125 में ग्रैब हैंडल और वाइट Aprilia बैज दिया गया है. जब इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तब इसमें ग्रैब हैंडल मौजूद नहीं थे और इसमें वाइट की जगह रेड Aprilia बैज दिया गया था.

नए Aprilia Storm 125 की बॉडी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाइट्स Aprilia SR 125 से मिलते जुलते हैं. हमें उम्मीद है कि इस स्कूटर में 124cc सिंगल सिलिंडर थ्री वॉल्व एयर कूल्ड इंजन होगा. ये वही इंजन है जो SR 125 में भी मौजूद है. ये इंजन 7,250rpm पर 9.4bhp का पावर और 6,250rpm पर 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

नए Aprilia Storm 125 स्कूटर  का भारतीय बाजार में मुकाबला TVS NTorq 125 (ड्रम ब्रेक वेरिएंट) 58,252 रुपये और Honda Grazia (ड्रम ब्रेक वेरिएंट) 60,723 रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here