Home हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला पुलिस ने CBI को सौंपा रिकॉर्ड…

छात्रवृत्ति घोटाला पुलिस ने CBI को सौंपा रिकॉर्ड…

4
0
SHARE

प्रदेश में हुए 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में शिमला पुलिस ने एफआईआर सहित अभी तक की गई तमाम जांच का रिकॉर्ड सीबीआई को सौंप दिया है।इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने पुलिस के जांच अधिकारियों से बातचीत भी की है।

अब सीबीआई पुलिस की जांच और अपने स्तर पर की जा रही पड़ताल के विभिन्न पहलुओं पर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बीते दिनों शिमला पुलिस को पत्र लिखकर मामले से जुड़ा रिकार्ड उपलब्ध करवाने को कहा था। इसके अलावा शिक्षा विभाग से भी 2013 के दौरान छात्रवृत्ति को लेकर हार्ड कॉपी मांगी गई है। दूसरी तरफ सीबीआई हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों के शिक्षण संस्थानों से कब्जे में लिए गए रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।

इस मामले में जांच टीम कुछ लोगों के ब्यान भी दर्ज कर चुकी है। माना जा रहा है कि सीबीआई जांच के बढऩे के साथ ही आगामी दिनों में छात्रवृत्ति घोटाले से कई परतें उठ सकती है। इसके लिए सीबीआई निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित बैंकों की भूमिका की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here