Home Bhopal Special 5 रूटों पर चलेंगी मिडी बसें कोलार बर्रई और भौंरी के लोगों...

5 रूटों पर चलेंगी मिडी बसें कोलार बर्रई और भौंरी के लोगों को फायदा…

8
0
SHARE

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) अगले चार महीने में 5 नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आईएसबीटी से सैर सपाटा तक सीधे मिडी बसें चलेंगी। चार नए रूटों में सुमित्रा परिसर कोलार से नारदा बस स्टैंड, सुमित्रा परिसर कोलार से एम्स, बर्रई से भोपाल स्टेशन और भौंरी से हलालपुरा के लिए बसें चलाई जाएंगी।

इन बसों के चलने से कोलार की करीब ढाई लाख, बर्रई के करीब 50 हजार व भौंरी के करीब 20 हजार लोगों को सीधे फायदा होगा। बीसीएलएल इसके लिए वर्ष 2016-17 से सर्वे कर रही थी। सुमित्रा परिसर, कोलार से एम्स जाने के लिए अब यात्रियों को बस बदलने की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह नादरा बस स्टैंड तक भी पहले से कम समय में पहुंचा जा सकेगा। भौंरी से रहवासियों को अब हलालपुरा तक के लिए सीधे एक साधन मिल जाएगा।

आईएसबीटी, कस्तूरबा नगर, ज्योति टाॅकीज, डीबी माॅल, सतपुड़ा, वल्लभ भवन, बिड़ला मंदिर, मछली घर, रवींद्र भवन 11, होटल लेक व्यू अशोका, स्टेट म्यूजियम, सिटी डिपो चैराहा अौर भदभदा ब्रिज से सैर सपाटा तक।

बर्रई से प्राइट सिटी, कटारा हिल्स, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुरा, अरविंद विहार, राजा भोज मोड़, 9-ए मार्केट, एम्स, कस्तूरबा तिराहा, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, कस्तूरबा नगर, शांति निकेतन, सुभाष फाटक, प्रभात पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन थाना और भोपाल रेलवे स्टेशन तक।

सुमित्रा परिसर से कैंपफोर्ट स्कूल, दानिशकुंज चौराहा, कोलार तिराहा, तिलक नगर, गुलमोहर काॅलोनी, मनीषा मार्केट, हबीबगंज थाना, सुभाष स्कूल, नूतन काॅलेज, बोर्ड आॅफिस, डीबी माॅल, एसबीआई एलएचओ, सुभाष फाटक, जिन्सी, बरखेड़ी, भारत टाॅकीज, रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड तक।

सुमित्रा परिसर से गिरधर गार्डन, दानिश कुंज चौराहा, कोलार तिराहा, डीके कॉटेज, विद्या नगर रेलवे क्रॉसिंग, बागसेवनिया थाना, आशिमा मॉल, राजा भोज मोड़, सीनियर एलआईजी मोड़, नवीन स्कूल और 9-ए मार्केट एम्स तक।

एसपीए गेट (भौंरी) आईआईएसईआर, मुबारकपुर तिराहा, एसआईएसटी, एयरपोर्ट, आशाराम तिराहा, दाता काॅलोनी, पंचवटी, लालघाटी, हलालपुर। वर्तमान में बीसीएलएल की 210 बसें संचालित हो रही हैं। यात्रियों की संख्या देखते हुए 250 और बसों की जरूरत है। पब्लिक बसों के सही रूप से संचालन के लिए रूट का रेशनेलाइजेशन किए जाने की जरूरत है, इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here