स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर शुक्रवार को कास्पर रूड से मुकाबला करेंगे, जिनके पिता ने 1999 फ्रेंच ओपन में भाग लिया था। उसी प्रत्योगिता में फेडरर ने अपना पदार्पण भी किया था। फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर कास्पर के विरुद्ध खेलेंगे। साल 1999 में रूड के पिता क्रिस्टियन ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया था, जबकि मेन ड्रॉ में अपना पदार्पण करने वाले फेडरर पहले दौर में पैट राफटर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
क्रिस्टियन ने अंतिम बार 2001 में फ्रेंच ओपन खेला था जहां वे पहले दौर में सार्गिस सार्गसियन के विरुद्ध मुकाबले के दौरान सेवानिवृत्त हो गए थे। अगर क्रिस्टियन यह मैच जीत जाते तो दूसरे दौर में उनका मुकाबला फेडरर से हो सकता था। ‘एटीपी टूर वेबसाइट’ ने फेडरर के हवाले से लिखा कि, ‘मैं शायद उनसे अधिक उनके पिता के बारे में जानता हूं। हालांकि, मैं उनके पिता के विरुद्ध कभी नहीं खेला।’
फेडरर ने कहा कि, ‘मैं जानता हूं हाल के सालों में कैस्पर ने बहुत सुधार किया है और मैं समझता हूं कि वह क्ले पर बहुत बढ़िया खेलते हैं। मैंने उन्हें अधिक खेलते हुए नहीं देखा है, किन्तु 20 वर्ष की उम्र इतने बड़े स्टेज पर सेंटर कोर्ट पर शीर्ष खिलाड़ी के विरुद्ध खेलना, आप यही चाहते हैं।