Home धर्म/ज्योतिष कुंडली में खराब हो शनि तो बनी रहती है नौकरी की समस्या...

कुंडली में खराब हो शनि तो बनी रहती है नौकरी की समस्या जानें क्या है उपाय…

42
0
SHARE

सभी लोगों के जीवन में सही या गलत कर्म का फल देना शनि के हाथ में ही है इसलिए शनि ग्रह को कर्म का कारक माना गया है. शनि ग्रह को कुंडली में दशम भाव और अष्टम भाव के साथ साथ आजीविका और मृत्यु का कारक माना गया है. यही वजह है कि कुंडली में शनि के शुभ स्थान पर न होने पर व्यक्ति को रोजगार मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. मान्यताओं के अनुसार शनि गलती करने पर दंड देने में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं करते हैं.  आइए जानते हैं आखिर कैसे पहचाने कुंडली में शानि शुभ है या अशुभ.

कैसे पहचाने कुंडली मे शनि अशुभ है-

जन्मकुंडली में शनि यदि मेष राशि अर्थात अपनी नीच राशि मे स्थित हो

हमेशा नौकरी में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है.

यदि किसी असाध्य रोग ने घेर लिया हो.

अचानक आप पर सरकारी कोई जुर्माना लग जाये

परिवार में शाम के बाद अकारण कलह होने लगें

-कौन सी आदतों में परिवर्तन करके शनि से शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते है-

रोजाना रात को देर रात न जाएं, समय पर सोने की कोशिश करें.

अपने माता पिता का सम्मान करें

किसी भी हरे भरे पीपल या बरगद के पेड़ को न काटे

घर की पश्चिम दिशा को साफ सुथरा रखें और भूलकर भी वहां पानी न रखें

किसी भी तरह गलत व्यक्ति या अपराधी का साथ न दें

किसी जरूरतमंद या निर्धन व्यक्ति का धन न हड़पे.

-शनि को प्रसन्न करने का महाउपाय-

किसी भी शनिवार के दिन शनि की पूजा या तो सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद ही करें

हर शनिवार के दिन शाम के समय जरूरतमंद लोगों को सरसों के तेल से बना खाना अवश्य खिलाएं

पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल या सरसों के तेल का दीया अवश्य जलाएं और सात परिक्रमा करें

रोज सूर्यास्त के बाद एक रुद्राक्ष की माला से शनि के मंत्र का जाप करें.

शनि का मंत्र है ” ॐ शं शनिश्चराये नमः “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here