लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार ने शिमला समेत आठ जिलों के उपायुक्त बदल दिए। इसके अलावा कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे गए हैं। चुनाव के दौरान डीसी शिमला पद से हटाए गए अमित कश्यप को चुनाव खत्म होते ही जयराम सरकार ने फिर से उपायुक्त शिमला लगा दिया है।
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के नामांकन के दौरान कांग्रेसी नेताओं की आवभगत करने पर भाजपा संगठन के निशाने पर आए डीसी कांगड़ा संदीप कुमार को डीसी ऊना लगा दिया है। डीसी कुल्लू यूनुस को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन लगाया है। साथ ही उन्हें टीसीपी निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया को डीसी चंबा, डीसी लाहौल-स्पीति अश्विनी कुमार चौधरी को सचिव प्रदेश लोकसेवा आयोग, डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति को डीसी कांगड़ा, डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा को डीसी कुल्लू, डीसी चंबा हरिकेश मीणा को डीसी हमीरपुर, डीसी शिमला राजेश्वर गोयल को डीसी बिलासपुर लगाया है। इसके अलावा एडीसी शिमला देबश्वेता बनिक को एमडी एचपीएमसी के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदेश बागवानी विकास सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।
विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल को एमडी एनएचएम का अतिरिक्त कार्यभार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं केके सरोच को डीसी लाहौल-स्पीति और जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा डॉ. मधु चौधरी को सरोच के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा के रिटायरमेंट के बाद प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकांत बाल्दी को राजस्व और अनिल कुमार खाची को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।