Piaggio ग्रुप ने अपने नए स्कूटर Aprilia Storm 125 cc को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इसे सबसे पहले 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था. Aprilia Storm 125 अब भारत में कंपनी के लाइनअप का सबसे सस्ता स्कूटर बन गया है. इसे Aprilia SR 125 के नीचे जगह दी गई है, जिसकी कीमत भारत में 73,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास है. नया स्कूटर काफी हद तक SR 125 की तरह ही है, लेकिन कुछ फीचर इस स्कूटर के यूनिक हैं. जैसे इसमें डुअल-टोन पेंट स्किम और छोटे 12-इंच व्हील्स दिए गए हैं.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए Aprilia Storm स्कूटर में 124.5 cc, सिंगल-सिलिंडर 3-वॉल्व इंजन दिया गया है. यही इंजन SR 125 में भी दिया गया है. ये मोटर 7250 rpm पर 9.52 bhp का पावर और 6250 rpm पर 9.9 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.
इस स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. Storm 125 में नए 12-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही जगह क्रमश: 150 mm और 140 mm यूनिट्स के ड्रम ब्रेक दिए मौजूद हैं. साथ ही यहां कॉम्बी ब्रेक सिस्मट (CBS) का सपोर्ट भी दिया गया है.
Aprilia Storm को दो कलर ऑप्शन- मैट रेड और मैट येलो शेड में पेश किया गया है. ये कलर्स ऑटो एक्सपो के दौरान देखे गए थे. दोनों ही कलर ऑप्शन के साथ फ्रंट पैनल और साइड पैनल में बोल्ड ब्लैक ग्राफिक्स दिए गए हैं. पूरे हेड यूनिट में ब्लैक पेंट के साथ कॉन्ट्रास्ट वाइट में Aprilia लोगो दिया गया है. ग्राहक इसे Vespa और Aprilia शोरूम से देशभर में खरीद सकते हैं.