भोपाल। प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी-2019) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जून तक एमपी कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं। अनारक्षित श्रेणी के लिए छात्र-छात्राओं के लिए फॉर्म शुल्क 500 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और नि:शकतजन के अभ्यर्थी के लिए शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
पीएटी का पेपर इस बार दो दिन रहेगा। इसके एक्जाम 29 और 30 जून को होंगे। 29 जून को एंट्रेंस एक्जाम सुबह 8:50 से शुरू होकर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान परीक्षार्थियों को एक्जाम सेंटर में एंट्री सुबह 7 से 8 बजे तक दी जाएगी। वहीं 30 जून को एक्जाम दोपहर 1:50 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दिन परीक्षार्थियों को एक्जाम सेंटर में प्रवेश दोपहर 12 बजे से दिया जाएगा। यह एक्जाम ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना और उज्जैन में आयोजित किए जाएंगे।