Home राष्ट्रीय मेनका गांधी से पूछा गया मोदी कैबिनेट में क्यों नहीं मिली जगह..

मेनका गांधी से पूछा गया मोदी कैबिनेट में क्यों नहीं मिली जगह..

32
0
SHARE

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा और 62 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि इस बार कई कद्दावर नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. मेनका गांधीउन नेताओं में से एक हैं. हालांकि चर्चा है कि वह प्रोटेम स्पीकर चुनी जा सकती हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुल्तानपुर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि बड़े अंतर से जीतने और लंबे समय तक सांसद रहने वाले को प्रोटेम स्पीकर चुना जाता है

और वह खुद भी उनमें से एक हैं. सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचीं मेनका ने चुनाव जिताने के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए जिले में हर वर्ग के विकास की बात कही. भाजपा की पिछली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रही मेनका ने खुद को इस बार मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि इसका जवाब सुल्तानपुर की जनता से लीजिए.

हालांकि, उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि बड़े अंतर से चुनाव जीतने और लंबे वक्त तक सांसद रहने वाले को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है और उनमें से मैं भी एक हूं. इस बार पीलीभीत से सांसद चुने गए अपने बेटे वरुण गांधी को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने के सवाल पर मेनका ने चुप्पी साध ली. बयान देने के बजाय उन्होंने कहा “अच्छा तो हम चलते हैं”.
आपको बता दें कि मेनका कलेक्ट्रेट में तीन जून को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगी. साथ ही चार जून को उनका पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. मेनका गांधी ने कहा कि जिले में स्थिति ठीक नहीं है. उनका इशारा लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे बसपा नेता चन्द्रभद्र सिंह सोनू की ओर था. उन्होंने कहा कि अच्छी कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here