लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा और 62 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि इस बार कई कद्दावर नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. मेनका गांधीउन नेताओं में से एक हैं. हालांकि चर्चा है कि वह प्रोटेम स्पीकर चुनी जा सकती हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुल्तानपुर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि बड़े अंतर से जीतने और लंबे समय तक सांसद रहने वाले को प्रोटेम स्पीकर चुना जाता है
और वह खुद भी उनमें से एक हैं. सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचीं मेनका ने चुनाव जिताने के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए जिले में हर वर्ग के विकास की बात कही. भाजपा की पिछली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रही मेनका ने खुद को इस बार मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि इसका जवाब सुल्तानपुर की जनता से लीजिए.