Home मध्य प्रदेश लगातार चौथे दिन पारा 45 डिग्री पार भीषण गर्मी के चपेट में...

लगातार चौथे दिन पारा 45 डिग्री पार भीषण गर्मी के चपेट में प्रदेश…

6
0
SHARE

नौतपा खत्म होने के बाद भी मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। अधिकांश जिलों में पारा 45 और 46 डिग्री से ऊपर चल रहा है। राजधानी भोपाल और ग्वालियर समेत प्रदेश के 20 जिले लू की चपेट में हैं। ग्वालियर में गुरुवार को पारा 47.5 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं होशंगाबाद में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पारा 47.7 डिग्री पहुंच गया।

वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल का तापमान 45.5 रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म नौगांव रहा, जहां का तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में लगातार चौथे दिन तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी के कारण तीन दिन के अंदर तीन मौतें हो चुकी हैं।

भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित मौसम केंद्र में धूप की तीव्रता मापने के लिए लगाए गए सनशाइन रिकाॅर्डर के चार्ट से यह मालूम हुआ कि गुरुवार को सुबह 8 बजे से ही तपिश बढ़ गई है। गर्म हवाओं की वजह से दाेपहर 12:00 बजे तक इसमें तीव्रता आ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सुबह सूर्याेदय के पहले सनशाइन रिकाॅर्डर के निचले हिस्से में नीले रंग का एक चार्ट लगाया जाता है। जैसे-जैसे सूरज की तीखी किरणाें से तपिश बढ़ती है, वैसे-वैसे इस चार्ट के निचले हिस्से में बना ग्राफ का हिस्सा जलता जाता है।

स्थानीय मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग समेत प्रदेश के ज्यादातर  लू की चपेट में रहेगा। साथ ही तापमान भी अधिकतर जिलों में 45 डिग्री के पार रहने की संभावना है। अभी 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

कहां-कितना तापमान 

शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 45.3 31.4
होशंगाबाद 47.7 30.6
ग्वालियर 47.5 29.6
जबलपुर 45.8 30.0
इंदौर 43.4 28.5
रीवा 44.6 28.4
सतना 44.2 32.0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here