Home मध्य प्रदेश रात 11 बजे मुलताई के आगे राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग..

रात 11 बजे मुलताई के आगे राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग..

49
0
SHARE

सिंकदराबाद से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस के रियर जेनरेटर वैन में बुधवार रात 11 बजे के बाद आग लग गई। ट्रेन को नरखेड़ रेलवे स्टेशन पर रोककर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से भागकर प्लेटफार्म पर आ गए।

राजधानी के पीछे अप ट्रैक पर कई ट्रेनों को रोका गया। रात 1 बजे तक नरखेड़ स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी। घटना के बाद जबलपुर एक्सप्रेस को काटोल और केरला एक्सप्रेस को नरखेड़ में रोका गया है। ट्रेन में यह हादसा नरखेड़ से दारीमेट स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन को रास्ते में रोककर नरखेड़ स्टेशन पर लाया गया है। जहां ब्रेकयान को ट्रेन से अलग कर दिया है। घटना के बाद आमला और नागपुर से मेडिकल वैन रवाना की है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीछे आ रही केरला एक्सप्रेस को वापस पिछले स्टेशन पर भेजा गया है। करीब तीन बजे यातायात सामान्य हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here