Home Bhopal Special कंप्यूटर बाबा को हेलिकॉप्टर नहीं देगी सरकार..

कंप्यूटर बाबा को हेलिकॉप्टर नहीं देगी सरकार..

38
0
SHARE

नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को प्रदेश सरकार नर्मदा नदी की परिक्रमा के लिए हेलिकॉप्टर नहीं देगी। ये बात जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज भोपाल में कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा से बात हो गई है। उनसे नर्मदा परिक्रमा पैदल करने कहा गया है। जहां जरूरत पड़ेगी बाबा कार से यात्रा करेंगे। इस बार में उनसे बात हो गई है।

उल्लेखनीय है कि कंप्यूटर बाबा ने करीब 15 दिन पहले मंत्रालय में नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग भी की थी। ताकि वे नर्मदा तटों पर अतिक्रमण और अवैध खनन का जायजा ले सकें।कंप्यूटर बाबा द्वारा नर्मदा नदी के निरीक्षण के हेलिकॉप्टर मांगे जाने का भी लक्ष्मण सिंह ने विरोध किया था। बीते सप्ताह लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि कंप्यूटर बाबा संत हैं उन्हें इस तरह की मांग शोभा नहीं देती। अगर उन्हें नर्मदा नदी का जायजा ही लेना है तो पैदल परिक्रमा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here