राजाभोज एयरपोर्ट के डेवलपमेंट को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हो आयोजित की जा रही है। इसके लिए एयरलाइन कंपनियों की सबसे प्रमुख मांग एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर लगने वाले टैक्स में कमी करने की है। इसको हैदराबाद में लगने वाले 1 प्रतिशत टैक्स के बराबर करने की मांग की जा रही है।
यदि टैक्स कम होता है तो एयरकनेक्टिविटी बढ़ने का रास्ता आसान हो सकेगा। भाेपाल में यह टैक्स 25% है। खास बात यह है कि पिछले साल की मुकाबले भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के मूवमेंट बढ़े हैं। जुलाई 2018 में 12 मूवमेंट थे अब यह बढ़कर 44 हो गए हैं। टैक्स कम करने से प्रदेश सरकार को मिलने वाले राजस्व में कमी आएगी। लेकिन, इससे अन्य प्रकार के लाभ हो सकेंगे। टूरिज्म पर इसका असर पड़ेगा। वहीं इंडस्ट्रियल क्षेत्र का डेवलमेंट हो सकेगा। ऐसे में यह बैठक वैट के मुद्दे को लेकर महत्वपूर्ण बताई जा रही है।