ऊना। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मंगलवार सुबह स्थानीय दुकानदार और श्रद्धालुओं के बीच खूब लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों में मारपीट का आने-जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी देखी। मारपीट की घटना मंदिर रोड पर मेन बाजार में तब घटी, जब पंजाब से आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदार के बीच मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया।
दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों में खूब लात-घूंसे चले। मारपीट की इस घटना में श्रद्धालुओं ने दुकानदार का सिर फोड़ डाला। दुकानदार को चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी की। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची। बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ। थाना प्रभारी जगवीर ठाकुर ने बताया कि बाजार में मारपीट की घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस भी गई थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।