माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं में फंसे पूर्व कुलपति प्रो. बीके कुठियाला की ओर से जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी पेश की गई, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते उसे बुधवार को प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, ईओडब्ल्यू को प्रो. कुठियाला की मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।
कुठियाला की ओर से शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल हॉस्पिटल का सर्टिफिकेट भेजा था। जिसमें तीन दिन आराम की सलाह दी गई थी। उन्होंने खुद को हाई ब्लड प्रेशर, और डायबिटीज का मरीज बताया था। ईओडब्ल्यू इस मेडिकल सर्टिफिकेट की सच्चाई जानने सीएमएचओ से परीक्षण करा रही है। इस बीच मंगलवार को कुठियाला के वकील अग्रिम जमानत की अर्जी प्रस्तुत करने कोर्ट पहुंचे थे। वकीलों की हड़ताल के कारण अग्रिम जमानत की अर्जी जज के समझ प्रस्तुत नहीं हो सकी।