राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। छात्रों ने भाषण देकर नशा मुक्त भारत कैसे बनाया जाए और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर अध्यापक वर्ग में राकेश, राजीव कौशल, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, रेणु सरोच, शैलजा, अनीता, बसमा, बलभद्र, ललित, सतवीर, नरेंद्र कुमार, अरुण, संदीप, सुनील दत्त, प्रदीप, सुरेंद्र, किशन चंद, रविद्र, रेणु, इंदु आदि मौजूद रहे।
श्री पीएसएम पब्लिक स्कूल देहलां में समर किड्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के एमडी हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले बच्चे 25 जून से पहले अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस कैम्प किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं। कैम्प में रिस्पेक्ट, कॉन्फिडेंस, फन व म्यूजिक, रीडिग स्किल, एडवेंचर सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाएंगी। भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।