मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बस में काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी। करीब 70 से ज्यादा लोग बस में सवार थे। इस वजह से काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अब सख्ती से पेश आएगी क्योंकि रोज इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग करने वाले अब नहीं बख्शे जाएंगे। गौरतलब है कि कुल्लू हादसे में 44 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।