Home मध्य प्रदेश छत्रीबाग से गोराकुंड चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ने की...

छत्रीबाग से गोराकुंड चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ने की मार्किंग…

25
0
SHARE

इंदौर. स्मार्ट सिटी के तहत जयरामपुर कॉलोनी से लेकर गोराकुंड चौराहा तक की सड़क को चौड़ा किया जाना है। इसके लिए शुक्रवार को छत्रीबाग से लेकर गोराकुंड तक नगर निगम द्वारा मार्किंग की गई।

मुख्य शहर की यह महत्वपूर्ण सड़क वर्तमान में 40 फुट चौडी है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट किया जाना है। 20 फुट अतिरिक्त चौड़ाई के लिए दोनों तरफ से 10-10 फुट मकान-दुकान तोड़ना होगी।

शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने छत्रीबाग, सेवालय दरगाह चौराहा से लेकर नृर्सिंह बाजार, सितलामाता बाजार, गोराकुंड तक सड़क की मध्य लाइन डालकर दोनों तरफ 30-30 फुट की मार्किंग की। सड़क की चौड़ाई दोनों तरफ 10-10 फुट बढ़ाने से कई लोगों के पूरे घर टूट जाएंगे वहीं बहुत से व्यापारियों की पूरी दुकान इसकी चपेट में आ रही है। अपने घर व दुकान को टूटने से बचाने के लिए स्थानीय रहवासियों के साथ ही व्यापारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here