Home राष्ट्रीय पानी के लिए तरस रहे हैं चेन्नई के लोग, केरल ने मदद...

पानी के लिए तरस रहे हैं चेन्नई के लोग, केरल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ तो…

38
0
SHARE

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं केरल की सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि उसने तमिलनाडु को 20 लाख लीटर पेयजल मुहैया कराने की इच्छा जताई थी लेकिन तमिलनाडु ने ‘अभी मदद की जरूरत नहीं है’ कहते हुए इस पेशकश को ठुकरा दिया.

तमिलनाडु सरकार ने पेशकश ठुकराने वाली बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के पलानीसामी समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद ‘उचित फैसले की घोषणा’ करेंगे. इस बीच आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानासामी ने चेन्नई में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

वहीं डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने तमिलनाडु सरकार से अपील की है कि वह लोगों की मदद करने के लिए केरल के साथ मिलकर काम करें. स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री की इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया. इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, ‘‘ जैसा कि चेन्नई के बड़े जलाशय पानी की कमी का सामना कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में केरल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here