अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी को आगाह करते हुए कहा, ‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.” अफगानिस्तान ने अभी तक अपने सभी छह मैच गंवाये हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. बांग्लादेश को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी. गुलबदीन से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे.”
वर्ल्ड कप 2019 में लगातार हार झेलती अफगानिस्तान टीम प्वाइंट टेबल पर आखिरी पायदान पर है. इससे पहले अफगान कप्तान गुलबदीन नैब ने अपने बल्लेबाजों से कहा था कि उन्हें पूरे ओवर खेलने चाहिए. अफगानिस्तान टीम भले ही इंडिया के खिलाफ अपना मैच हार गई, लेकिन मैच के आखिरी पड़ाव तक जीत के लिए गई. अब उसका अगला मुकाबला बांग्लादेश है और इस पर गुलबदीन ने तंज कसा.
कई मैचों में उलटफेर कर चुकी अफगानिस्तान पहले से ही सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ अफगान टीम की क्या रणनीति हो सकती है. गुलबदीन द्वारा दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिलहाल अभी तक बांग्लादेश की तरफ से इस कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है