Home स्पोर्ट्स WC 2019; ENGvsAUS: फिंच-वॉर्नर की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन...

WC 2019; ENGvsAUS: फिंच-वॉर्नर की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन पार….

12
0
SHARE

क्रिकेट इतिहास की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आज लॉर्डस मैदान पर आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019) के महामुकाबले में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर विश्व कप के मैच में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम पिछले 27 सालों में विश्व कप में आस्ट्रेलिया को मात नहीं दे पाई है। इस मैच के लिए उसने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। ऑस्टेलिया ने दो बदलाव किए हैं। नाथन कूल्टर नाइल और एडम जाम्पा के स्थान पर जेसन बेहरनडार्फ और नाथन लॉयन को मौका दिया गया है। इंग्लैंड को इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति तालिका में सुधारना बेहद जरूरी होगा ताकि भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो मजबूत टीमों के खिलाफ मैच से पूर्व वह अपनी लय कायम रख सके। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 6 मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में न्यूजीलैंड (11 अंक) के बाद दूसरे नंबर पर है और उसकी निगाहें अब अगले मैच में हर हाल में दो अंक हासिल करते हुये सेमीफाइनल में जगह पक्की करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here