Home खाना- खज़ाना ‘पापड़ कोन’ बनाएगा आपके स्नैक्स को टेस्टी जानें क्या है रेसिपी

‘पापड़ कोन’ बनाएगा आपके स्नैक्स को टेस्टी जानें क्या है रेसिपी

68
0
SHARE

स्नैक्स में हम कुछ अच्छा ही खाना पसंद करते हैं. कुछ चटपटा हो होने से आपकी सुबह या फिर शाम अच्छी बन जाती हैं. ऐसे ही अगर हल्के फुल्के नाश्ते की बात करें तो पापड़ कोण आपके लिए बेस्ट हो सकता है. पापड़ खाना सभी को पसंद आता हैं और सभी इसके स्वाद के दीवाने हैं. पापड़ का स्वाद बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए स्पेशल ‘पापड़ कोन’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसमें पापड़ को स्पेशल डिजाईन देकर इसमें स्टफिंग भरी जाती हैं. अगर आप भी कुछ अलग खाना चाहते हैं तो इस रेसिपी को अपना सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस स्पेशल ‘पापड़ कोन’ बनाने की Recipe के बारे में.

आवश्यक सामग्री

दो पापड़
एक छोटी कटोरी मुरमुरे
एक बड़ा चम्मच भुजिया
आधी प्याज (बारीक कटी हुई)
दो हरी मिर्च
आधे नींबू का रस
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच काला नमक
एक छोटा चम्मच चाट मसाला
एक छोटा चम्मच हरी चटनी
एक छोटा चम्मच मीठी चटनी

बनाने की विधि

1 स्टफिंग बनाने के लिए मीडियम आंच में एक कड़ाही में मुरमुरे को सुखा ही भून लें और आंच बंद कर दें.

2 अब एक कटोरी में मुरमुरे और बाकी की सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. स्टफिंग तैयार है.

3 पापड़ को दो हिस्से में काट लें.

4 मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.

5 तवे के गरम होते ही आंच धीमी कर दें.

6 तवे पर पापड़ का एक हिस्सा रखकर एक सूती कपड़े से दबाते हुए हल्का-हल्का सेंके.

7 अब इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सूती कपड़े से दबाते हुए हल्का सेंक लें.

8 इसके बाद इसे तवे से तुरंत उतारकर कोन के शेप में मोड़ दें और कुछ देर तक पकड़कर रखें.

9 पापड़ अपने आप कड़क हो जाएगा. फिर कोन में थोड़ी-थोड़ी स्ट्फिंग भर दें.

10 सर्व करने के लिए तैयार है पापड़ कोन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here