Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, रोहतांग में फिर हिमपात…

हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, रोहतांग में फिर हिमपात…

24
0
SHARE

प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू होते ही मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई। तड़के रोहतांग में 10 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। शिमला और कुल्लू में बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज से मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 जून तक बारिश जारी रहने के आसार जताए हैं। पहली जुलाई से दोबारा बारिश के आसार हैं। उधर, प्रदेश के क्षेत्रों में बारिश से ब्यास नदी सहित अन्य नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। शिमला शहर में मंगलवार को दोपहर एक से दो बजे तक झमाझम बारिश हुई।

रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में ताजा हिमपात हुआ है। कुंजुम दर्रा बहाल करने में बीआरओ को झटका लगा है। मौसम के खराब मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैलानियों से नदी-नालों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों की ओर आवाजाही न करने की हिदायत दी है।  मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.0, कांगड़ा में 34.0, बिलासपुर में 33.3, हमीरपुर में 33.1, नाहन में 31.3, सुंदरनगर में 30.6, सोलन में 28.4, धर्मशाला में 26.8, चंबा में 26.0, भुंतर में 24.0, शिमला में 23.5, डलहौजी में 20.4,  कल्पा में 18.7 और केलांग में 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।  प्रदेश में एक या दो जुलाई तक मानसून पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार देश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। हिमाचल में एक-दो जुलाई तक मानसून पहुंच सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here