FCA इंडिया ने Jeep Compass Trailhawk को 26.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) SUV में BSVI (BS6) कॉम्पलिएंट इंजन, बेहतर ट्रांसमिशन, बेहतर माइलेज, बेहतर ऑफ-रोड कैपेसिटी और मल्टीपल टेरेन मोड्स दिया गया है.
मेड-इन-इंडिया जीप कम्पस ट्रेलहॉक AWD को कंपनी के देशभर के सारे 82 रिटेल डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इस ऑफ रोड SUV के लिए बुकिंग की शुरुआत 11 जून से की गई थी और इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये रखा गया था.
Jeep Compass Trailhawk के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें BS6-कॉम्पलिएंट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 173 PS का पावर और 350 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस मोटर के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ऑफ-रोडर को जीप एक्टिव ड्राइव 4×4 लो के साथ पेश किया गया है. यहां ग्राहकों को टेरेन सेलेक्शन में नए ‘रॉक मोड’ का ऑप्शन ऑटो, स्नो, मड और सैंड मोड्स के साथ मिलेगा.
नई SUV के हूड में एंटी ग्लेयर डिकल्स दिए गए हैं. इस ऑफ-रोडर में नया बंपर दिया गया है. इसके फ्रंट में 7-स्लॉट ग्रिल दिए गए हैं, जिसे देख कर ही Trailhawk के जीप फैमिली के होने का अंदाजा हो जाता है. साथ ही यहां 17-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. इस कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां 8.4-इंच UConnect इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन-नेविगेशन और 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है. इस व्हीकल में रेड एक्सेंट्स के साथ ऑवरऑल ब्लैक इंटीरियर थीम रखा गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो यहां क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टॉप/स्टार्ट और एक पैनौरैमिक सनरूफ दिया गया है.
इस SUV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां 50 सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं. यहां 6 एयरबैग (साइड फुल कर्टेन एगरबैग शामिल), रोल ओवर मिटीगेशन, स्पीड वार्निंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, हिल डीसेंट कंट्रोल (HDC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), कॉर्नरिंग फॉग लैम्प्स और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस ऑफ-रोडर में 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है