फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी पर कार सवार तीन बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 9 में एशियन अस्पताल के क्लिनिक के सामने हुई है।विकास चौधरी गुरुवार सुबह जिम से लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाशों ने विकास पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर अपराध जांच शाखा, सेक्टर आठ थाना पुलिस और डीसीपी क्राइम ने मौका मुआयना किया।
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या चार से पांच हो सकती है। हत्या का कारण भी अभी तक पता नहीं चला है। हत्याआरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अपराध जांच शाखा की सभी टीमों को जांच में लगा दिया गया है। इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब प्रदेश प्रवक्ता अपने घर से सेक्टर नौ में जिम करने आए थे। उनकी गाड़ी को घेर कर तीन बदमाशों ने तीन ओर से गोलियां चलाईं। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाई थीं। गोलियां 15 से 20 हो सकती हैं।
वहीं, इस वारदात के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के बयान ट्विटर पर आने शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे।’
कांग्रेस के पूर्व संसाद अवतार सिंह भड़ाना सहित कांग्रेस के नेताओ के बयान ट्विटर पर आने शुरू हो गए हैं। अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट किया- ‘फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और खट्टर सरकार चैन की बंसी बजा रहे है रामराज की बात करने वाली भाजपा सरकार हरियाणा में कत्लेआम के बाद भी चुप क्यों है?क्या भाजपा और खट्टर सरकार विकास चौधरी के हत्यारो को सजा दिला पायेगी?’