मैनचेस्टर में गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया को बड़ी सहायता मिली. पहले तो बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया और इसके बाद कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस (31 रन) को आउट कर टीम इंडिया को एक अहम् विकेट भी दिलाया, किन्तु पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक पंड्या के प्रदर्शन से अधिक प्रभावित नहीं हैं.
रज्जाक को पंड्या के खेल में काफी कमी नजर आई. 39 वर्षीय रज्जाक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं- ‘मैं 2 सप्ताह में हार्दिक पंड्या को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बना सकता हूं’. उन्होंने पंड्या की कमी बताते हुए कहा कि,’ मैंने कल भारत और वेस्टइंडीज का मैच देखा. इस दौरान मैंने पहली बार हर्दिक पंड्या को नजदीक से देखा. बल्लेबाजी करते समय उनके फुटवर्क में, बॉडी बैलेंस में… बड़ी खामियां नजर आईं.’
रज्जाक ने आगे कहा कि, ‘अगर मैं पंड्या के साथ दो सप्ताह वर्क करूं, कोचिंग दूं, उन्हें सिखाने की कोशिश करूं… दुबई में उनके साथ काम करूं तो मुझे उम्मीद है कि दो हफ्ते के बाद वह विश्व के नंबर वन हिटर बन सकते हैं. ‘ साथ ही रज्जाक ने बीसीसीआई से भी अपील की है. रज्जाक ने कहा कि, ‘अगर बीसीसीआई पंड्या में सुधार लाना चाहता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं और पंड्या को दो सप्ताह में मुकम्मल ऑलराउंडर बना सकता हूं.