Home Bhopal Special बाघों की ब्रीडिंग कराने वन विहार आएंगे एक्सपर्ट..

बाघों की ब्रीडिंग कराने वन विहार आएंगे एक्सपर्ट..

49
0
SHARE

वन विहार में आठ साल से रुकी बाघों की ब्रीडिंग के लिए फिर प्रयास शुरू हो गए हैं। इस बार ब्रीडिंग के एक्सपर्ट बुलाए जा रहे हैं। वनमंत्री उमंग सिंघार के निर्देशों के बाद वन विहार में लायन लाने, बाघों की ब्रीडिंग और सांपों का जहर संग्रहण केंद्र बनाने का काम तेज हो गया है। वन विहार में पिछले आठ सालों से रुकी बाघों की ब्रीडिंग के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही लायन ब्रीडिंग की भी तैयारियां चल रही है। सेंट्रल जू ऑथोरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त देश का एक मात्र बाघ ब्रीडिंग सेंटर वन विहार है। इसके बावजूद यहां पर बाघों की ब्रीडिंग नहीं हो रही, जबकि देश के सभी चिडिय़ाघरों में बाघों की ब्रीडिंग हो रही है। इस सबको देखते हुए वन मंत्री ने सिंह और बाघ की ब्रीडिंग कराने के निर्देश जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here