Home स्पोर्ट्स 4 शतकों के साथ 544 रन बनाकर टॉप पर पहुंचे ‘हिटमैन’ रोहित…

4 शतकों के साथ 544 रन बनाकर टॉप पर पहुंचे ‘हिटमैन’ रोहित…

37
0
SHARE

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा रनों के मामले में इस वर्ल्ड कप में टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित ने कल बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में चौथा शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. कल ‘मैन ऑफ द मैच’ बने रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 92 गेंद पर शानदार 104 रन बनाए. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज’ की उपाधि दे दी.

इसी शतक के साथ रोहित ने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा के किसी एक विश्व कप में चार शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. कुमार संगाकारा ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे. यानी रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में संगाकार का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक साउथ अफ्रीका, दूसरा शतक पाकिस्तान, तीसरा शतक इंग्लैंड और चौथा शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन और कल बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए. टूर्नामेंट में रोहित ने अबतक चार शतकों एक अर्धशतक की बदौलत 90.66 की औसत से 544 रन बना लिए हैं. रोहित के इन 544 रनों में 53 चौके और 12 छक्के भी शामिल हैं.

इतना ही नहीं रोहित इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित के अब 544 रन हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन हैं. उन्होंने अबतक 542 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 504 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं. साथ ही ये भी बताते चलें कि 500 रन पार करते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. 1996 के वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने 523 रन और 2003 में उन्होंने 673 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here